बलिया। सोशल मीडिया पर एक Video तेजी से वायरल हो रहा है। यह Video बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली आराजीमाफ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा हैं। Video में जमकर मार-पीट होती दिख रही है, वही 'मेरा रंग दे बसंती चोला' का गाना भी बज रहा है। कहा जा रहा है कि यह मारपीट झण्डा फहराने को लेकर हुई थी। यह मार-पीट ग्राम प्रधान सागरपाली आराजीमाफ़ी के साथ हुई हैं।
आराजीमाफी सागरपाली गांव की प्रधान
कमलावती देवी पत्नी बसंत कुमार साहू ने पुलिस को तहरीर दी है कि 15 अगस्त 2022 की सुबह करीब 8 बजे जब मैं प्राथमिक विद्यालय पर झंडारोहण करने लगी, तभी मेरे ही गांव के बन्टी सिंह, सुगन सिंह पुत्रगण जयनारायन सिंह व नसिम खान ने गाली गलौज के साथ मुझ पर हमला बोल दिया। बीच बचाव के लिए सुभाष साहनी व राजनारायन साहनी आये तो उनको भी ये लोग मारने लगे व गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments