बलिया। मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरघट्टा में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। शराब के धंधेबाजों का कारनामा देख टीम दंग रह गई। शराब छुपाकर रखने का तरीका भी अजीब था, जिसे ढूढकर पुलिस नष्ट करती रही।
इस दौरान भारी मात्रा में मिले अवैध शराब व लहन को टीम ने नष्ट भी दिया। टीम में विनोद कुमार साव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5, दिनेश कुमार पासवान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 और समस्त आबकारी स्टाप शामिल रहा।
0 Comments