बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से सटे चौकारी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक शिक्षामित्र की मौत है। इसकी जानकारी होते ही न सिर्फ शिक्षा, बल्कि मीडिया जगत स्तब्ध रह गया। सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सबको हंसाते रहने वाला जिन्दादिल इंसान अचानक यूं ही रुला जायेगा।
गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी शिक्षामित्र मंजीत सिंह (48) प्राथमिक विद्यालय नट बस्ती आलमपुर पर बतौर शिक्षामित्र कार्यरत थे। बुधवार को वे स्कूल से रसड़ा जा रहे थे। पहाड़पुर से सटे चौंकारी के पास उनकी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार में बेगनार ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएचसी चिलकहर से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही घर-परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया है। मंजीत सिंह का एक बेटा व दो बेटियां हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। मंजीत मीडिया जगत से भी जुड़े थे।
मंजीत के असामयिक मौत पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा अपने साथी को खोने का दर्द बयां नहीं कर सकता। शब्द कम पड़ जायेगा। ऐसे भी कोई जाता है। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिन्हा लिखते है 'असहनीय पीड़ा देने वाली घटना है। मनजीत हिन्दुस्तान अखबार की आरम्भिक यात्रा के साथी रहे थे। उनसे जुड़ी कुछ यादें ऐसी हैं, जो जिले में पत्रकारिता की चर्चा होने पर उनकी याद दिलाती रहेगी। मनजीत एक जिंदादिल और निडर पत्रकार थे। मैं उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ऊं शांति।' वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा ने लिखा है 'बेहद जिंदादिल साथी था मनजीत... सबको हंसाते रहने वाला आज रुला गया। विनम्र श्रद्धांजलि।'
वहीं, शिक्षक व शिक्षामित्रों ने इस घटना को असह्य बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।संजीव सिंह, मनोज शर्मा, भीम सिंह, धर्मनाथ सिंह, अमित चेला मिश्र, राजेश प्रजापति, वसुंधरा राय, सीमा सिंह, बर्जेश यादव, स्याम सुंदर तिवारी आखंड प्रताप, मनीष सिंह अमृत सिंह, शिक्षक संघ चिलकहर के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, अरुण पांडे, बलवंत सिंह सतीश मेहता, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका राय, सोनी दुबे, चंद्रशेखर सिंह, पप्पू कुंवर, विनोद वर्मा अजय भारद्वाज, श्याम नारायण तिवारी, फैसल अजीज इत्यादि ने अपने साथी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है।
0 Comments