बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर टेंगरहीं-पांडेयपुर के बीच ई-रिक्सा से बाइक के टकड़ा जाने से बाइक पर सवार दो सगे भाई घायल हो गए। उन्हें आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया।
उल्लेखनीय है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यसमाज रोड निवासी राजकुमार केशरी (25) व उनके छोटे भाई संजय केशरी (20) रविवार को बाइक से छपरा जा रहे थे। अभी वे टेंगरहीं-पांडेयपुर के बीच पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक ई-रिक्सा से टकरा गई। इससे दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां सूचना पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए बलिया लेकर चले गए।
0 Comments