बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीचैन राम बाबा इंटर कॉलेज के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां कविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई बलबीर प्रताप सिंह ने तहरीर दी है।
सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी कृतिवीर सिंह (19) पुत्र राणा प्रताप सिंह जयप्रभा इंटर कॉलेज बांसडीह में कक्षा 12वीं का छात्र था। बुधवार की शाम वह तिवारी कोचिंग सेंटर सहतवार में पढ़ाई खत्म होने के बाद चैनराम बाबा इंटर कॉलेज के रास्ते घर लौट रहा था, तभी स्कॉर्पियो ने उसके साइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे पीएचसी सहतवार पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था।
0 Comments