सिकन्दरपुर, बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के चकउसरैला गांव के पास शनिवार की शाम धान के खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक विक्षिप्त था। वह काफी दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था। धान के खेत में इसकी मौत कैसे हुई? यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजीत पाठक
0 Comments