हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के कठही ग्राम सभा में शनिवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। कठही ग्राम सभा कि लालमुनी देवी (64) पत्नी देवराज पासवान शनिवार की शाम बिजली आने के बाद अपने घर में लगे टुल्लू पम्प चलाने के लिए गई थी, तभी उसमें बिजली का करेंट आ गया और वृद्घा झुलस गई। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एके भारद्वाज
0 Comments