बुलंदशहर। अपनी प्रेमिका के बच्चे का अपहरण कर प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। मामला सिकंदराबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा है।अगौता निवासी एक महिला का अपने ही गांव के ही व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला का पति फरीदाबाद में नौकरी करता है। विगत दिनों विवाद होने पर महिला अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ अपनी बहन के गांव अमीनगर (कोतवाली सिकंदराबाद) चली गई थी।
आरोप है कि प्रेमी वहां पहुंचकर मासूम बच्चे को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर शव को बुलंदशहर नगर क्षेत्र के गांव मऊखेड़ा में पेड़ से लटका दिया। सूचना पर पहुंची सिकंदराबाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृत बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
0 Comments