बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र मिश्रनेवरी के सामने नाला में भरे बाढ़ के पानी में डूबने ने जमुआ गोपालपुर निवासी भरत चौधरी (52) की मौत हो गयी। घटना शनिवार की है। वे अपनी भैस को चराने के लिये नाले के उस पार ले गये थे, जहां से लौटते वक्त हादसा हो गया। आस-पास के लोगों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन देर हो चुकी थी।
0 Comments