बलिया। फेफना थाना के दरामपुर गांव के सामने टोंस नदी में छोटी नाव डूब गई। नाव पर छह लोग सवार थे, जिसमें नाव चालक समेत चार लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए। वहीं, दो लोगों के लापता होने की चर्चा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सभी छह लोग सुरक्षित बाहर निकल गये है।
दरामपुर गांव निवासी दिलीप पासवान उर्फ उत्तिल, अशोक यादव उर्फ मुन्ना व धरीक्षन, नन्हकू यादव पशु व्यापारी रघुनाथ यादव निवासी बांसडीह व माया शंकर यादव निवासी घसौती को गाय का बछड़ा दिखाने के लिए नदी पार जा रहे थे। बीच नदी में नाव तेज लहरों के बीच डूब गई।
हालांकि नाव चला रहे मुन्ना यादव, नन्हकू यादव, धरीक्षन यादव व उत्तील पासवान तैर कर सुरक्षित निकल गए, लेकिन दोनों पशु व्यापारियों का पता नही लग पाया। फेफना थानाध्यक्ष का कहना है कि सभी छ्ह लोग सुरक्षित बाहर निकल गये है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments