बैरिया, बलिया। बैरिया नगर पंचायत स्थित सरकारी बियर की दुकान के सामने खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गुरुवार की देर शाम उचक्कों ने उस समय उड़ा दिया, जब मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल खड़ी कर सामानों की खरीदारी करने गया था। इस संदर्भ में मोटरसाइकिल चालक जयकुमार राम निवासी मिश्र के मठिया ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल यूपी 60 ए क्यू 6605 उचक्कों ने उड़ा लिया है। पुलिस चौकी व थाना दोनों जगहों पर मैंने तहरीर दिया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments