बलिया। बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सर्पदंश से एक बालिका की मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की है।
करीमपुर निवासी आनंद कुमार की बेटी आरूषि (10) बिल्थरारोड कस्बे के वार्ड नंबर 6 स्थित अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार की शाम घर में खेलते समय उसे सांप ने डंस लिया। जानकारी होते ही नानी ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन बालिका को लेकर सीएचसी सीयर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 Comments