बैरिया, बलिया। हरियाणा के गुड़गांव से गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे मधुबनी गांव निवासी विकास ठाकुर (30) वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। विकास को जीआरपी ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी विकास ठाकुर गुड़गांव में नौकरी करता है। वह पवित्र सावन महीने में गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचा था, जहां कैंट स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments