बलिया। आजादी का अमृत महोत्सव पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कुछ खास अंदाज में मनाया। 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ होकर बलिया स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर छोटे-छोटे बच्चों से मिले। उन्हें दुलारा। मिठाई व चॉकलेट दी। इस यात्रा में अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
0 Comments