बलिया। बालिका शिक्षा में कार्य की अधिकता को देखते हुए बीएसए मनिराम सिंह ने जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार आनंद प्रकाश मिश्रा से हटाकर जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओमप्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव दे दिया है। बीएसए ने जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) आनंद प्रकाश मिश्रा को निर्देशित किया है कि तीन दिन के अंदर जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का प्रभार व समस्त अभिलेख जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओमप्रकाश सिंह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments