गाजीपुर। मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला यूसुफपुर स्थित मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी के घर शनिवार को लखनऊ की महानगर कोतवाली पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर कुर्की की नोटिस चस्पा की। विधायक अब्बास अंसारी के पैतृक आवास पर 82 की मुनादी करते हुए बताया कि सीजेएम कोर्ट लखनऊ ने अब्बास अंसारी को एक महीने की मोहलत दी है। यदि 26 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर नही होंगे तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होगी। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ दिन पहले आर्म्स एक्ट के मामले में एमपी/एमलए कोर्ट ने मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को भगौड़ा घोषित किया है। साथ ही नियत तिथि तक हाजिर न होने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने का भी आदेश है। इसी क्रम में महानगर पुलिस द्वारा शनिवार को मोहमदाबाद के दर्जी टोला स्थित उनके पैतृक आवास पर सब इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कुर्की से पूर्व की कार्यवाही करते हुए 82 के तहत नोटिस चस्पा की।
0 Comments