बलिया। जनपद के गड़वार ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय शेरवां कलां और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 8:30 बजे एक जनजागरूकता रैली व झांकी निकाली जाएगी।
इसमें आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 75 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ रैली निकाली जाएगी, जो कि ग्राम सभा शेरवां कलां और अम्बेडकर नगर में भ्रमण कर आम जन मानस को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक करेंगे। जगह जगह पर झांकी व अपने शारीरिक शौर्य का प्रदर्शन भी करेंगे। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार व शंकर कुमार रावत ने समस्त अभिभावक बन्धुओं से रैली में सम्मिलित होकर रैली को सफल व ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।
0 Comments