रसड़ा, बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी अनिल यादव (30) पुत्र इंद्रजीत यादव घर से रेखहां गांव के पास पहुंचा और कोलकाता से गोरखपुर के लिए जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
0 Comments