रसड़ा, बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव के समीप मंगलवार की सुबह रेल लाइन पर एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी रसड़ा के सहायक उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह व कोतवाली के एसआई सीपी कश्यप घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सड़ौली निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व. राजकुमार मुसहर के रूप में की गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की मौत किसी ट्रेन की जद में आकर हो गई है। पुलिस के अनुसार युवक की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह रात में घर से बिना बताए गायब हो गया था।
0 Comments