To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

योगी सरकार ने जगाई समस्याओं से जूझ रहे शिक्षामित्रों की उम्मीद

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक में संगठन को सक्रिय करने समेत शिक्षामित्रों की विभिन समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। नगर के चंद्रशेखर उद्यान में रविवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि सभी ब्लाक में संचालित संघ की ईकाइयों का बहुत जल्द पुनर्गठन किया जायेगा। संगठन के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे पदाधिकारी को हटाकर ऊर्जावान लोगों को मौका दिया जाएगा। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि करीब 65 से 70 शिक्षा मित्रों का नवम्बर-दिसम्बर 2021 का मानदेय विभागीय लापरवाही से नही हो रहा है। साथ ही दो दर्जन से अधिक शिक्षा मित्रों का महीनों का मानदेय बकाया है। इसके लिए पूर्व में तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन वह केवल आश्वासन देते रह गए। वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी से उम्मीद है कि वह बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द कराएंगे, इसके लिए उन्हें बहुत जल्द ज्ञापन दिया जायेगा। शिक्षा मित्र संघ के नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई कि संबंधित जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए बजट का इंतजार करते हैं। अगर समय से अपनी जिम्मेदारी निभाते तो बजट आते ही बिना देर भुगतान हो जाता, जबकि शासन द्वारा बजट समय से जारी हो जाता है।

बसुंधरा राय, श्यामनंदन मिश्रा व निर्भय नारायण राय ने प्रदेश की योगी सरकार के उस निर्णय की सराहना की, जिससे शिक्षामित्रों को पहली बार जून माह में मानदेय मिलने का रास्ता प्रशस्त हुआ है। उन्होंने शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया कि घबराये नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ही हम सभी का कल्याण करेंगे। बैठक में जितेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राजेश प्रजापति, संजीव सिंह, अमित कुमार मिश्र चेला, अमृत सिंह, विनय सिंह, तेज नारायण सिंह, दिनेश कुमार, सुनील कुमार ,ललन जी, भीम सिंह, मनोज शर्मा, अवधेश भारती, अभिषेक पाल, दिनेश कुमार, अखिलेश पांडेय, बिरेंदर कुमार, राकेश पांडेय, जय प्रकाश राजभर, माधव यादव, संतोष यादव, हरेंद्र राम, दिलीप सिंह, पप्पू कुंवर, दीप नारायण मिश्रा, मंजूर हुसैन, वसुंधरा राय, डिंपल सिंह, सरिता तिवारी, निशा चौबे, रेखा देवी, रीता राय, बीना वर्मा, निरुपमा सिंह, प्रवीण सिंह इत्यादि मौजूद रहे। अध्यक्षता धर्मनाथ सिंह व संचालन परवेज अहमद ने किया।

Post a Comment

0 Comments