दुबहर, बलिया। शहीद मंगल पांडेय की जन्मतिथि को सही कराने के लिए मंगल पांडेय विचार मंच सेवा समिति योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। इसका निर्णय नगवा ढाला स्थित कार्यालय पर रविवार को विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकान्त पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडेय की जन्मतिथि 30 जनवरी 1831 है इसके पर्याप्त साक्ष्य और प्रमाण मौजूद हैं, लेकिन गूगल पर 19 जुलाई जयंती प्रदर्शित की गई है जो कहीं से ठीक नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी शहीद मंगल पांडेय की जीवनी से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए, बल्कि गूगल पर जो गलत जन्मतिथि दिखाई जा रही है। उसको सही करते हुए उनकी जयंती 30 जनवरी 1831 अंकित करना चाहिए।
मंगल पांडे विचार मंच सेवा समिति की एक कमेटी बनाई गई, जो बलिया के जिलाधिकारी से मिलकर उनके समक्ष अपना प्रमाण और साक्ष्य प्रस्तुत करेगी। बैठक में मंगल पांडे विचार मंच सेवा समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सचिव अरुण कुमार, विवेक सिंह, गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, अजीत पाठक, नागेंद्र तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, उपेंद्र ठाकुर, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, विश्वनाथ पांडेय आदि लोग रहे। अध्यक्षता कृष्णकांत पाठक एवं संचालन नितेश पाठक ने किया।
0 Comments