मैनपुरी। फिरोजाबाद से मैनपुरी स्थित अपनी ससुराल गये युवक ने पत्नी से विवाद की वजह से अपने पेट में गोली मार ली। आनन-फानन में घायल युवक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहा निवासी गोपी गुप्ता पुत्र सरवन गुप्ता की शादी यहां कोतवाली क्षेत्र के वंशी गौरा में हुई थी। सोमवार की शाम गोपी मैनपुरी आया था। उसका अपनी पत्नी पूजा गुप्ता से 4 सालों से कोर्ट में विवाद चल रहा है। वह अपनी पत्नी को लेने आया था। मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने तमंचे से पेट में गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
0 Comments