बलिया। सोशल मीडिया पर एक Video तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल की दीवार लांघकर बच्चे अंदर जाते दिख रहे है। इस वायरल वीडियो को शिक्षा क्षेत्र पंदह के जूनियर हाई स्कूल मुजही का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल का गेट बंद है और स्कूल की बाउंड्रीवाल को लांघकर अंदर जा रहे है।
इस बावत बलिया बीएसए मनिराम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर पता किया जाएगा कि आखिरकार समय से स्कूल का गेट क्यों नहीं खुला? वहां तैनात शिक्षक समय से क्यों नहीं स्कूल पहुंचे। बीएसए ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगा, उसके अनुरूप कड़ी कार्रवाई होगी।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments