बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में नरही पुलिस ने कृषि फार्म हाउस सोहांव के पास से अभिषेक कुमार राय पुत्र विनोद राय (निवासी : बराणी, थाना नुआव, कैमूर, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में एक झोले से 04 लाख 89 हजार नगद एवं 02 टप्स, बरामद हुआ, जो धारा 380 आईपीसी थाना नरही से सम्बन्धित है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल नं. बीआर 03 पी 4013 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो जो आरा बिहार से चोरी की गई है। इसका नम्बर प्लेट अभियुक्त द्वारा बदलकर इस्तेमाल किया जा रहा था। नरही पुलिस ने धारा 411, 420, 467, 468 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मदन पटेल, उप निरीक्षक उमापति गिरी, अजय कुमार यादव, आरक्षी अखिलेश कुमार व धर्मराज शामिल रहे।
0 Comments