मझौवां, बलिया। उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए बस हादसे में हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी इन्दू देवी (50) पत्नी भरत गोंड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन सड़क मार्ग से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके है।
गौरतलब हो कि 21 जुलाई को जिले के 65 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस (संख्या यूपी 54 टी 8131) 20 दिन के लिए गई थी। बस सवार तीर्थ यात्रियों को बाबा धाम, अयोध्या, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी दर्शन इत्यादि धाम जाना था। गुरुवार को जत्था उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचा था। वहां नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर लौटते वक्त बस मुनिकीरेती के खारा स्रोत के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सभी तीर्थ यात्री घायल हो गये, जबकि हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी इन्दू देवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को करीब बारह घटा बाद हो सकीं।
हरेराम यादव
0 Comments