To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बेकाबू पिकअप ने मचाया कोहराम, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह किनारे बैठे बारातियों को पिकअप ने रौंद दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत रौली कल्याणपुर में हुआ। आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है। मौके पर पहुंचे चित्रकूट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी अतुल शर्मा पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

शुक्रवार को रौली कल्याणपुर के रहने वाले राजबहादुर की बहन की शादी थी। बारात बांदा के देहात कोतवाली के जारी गांव से आई थी। शनिवार की सुबह घर पर वैवाहिक रस्में चल रही थीं। राजबहादुर के घर के बाहर लड़की और लड़के पक्ष के लोग बैठे थे। इसी बीच, टमाटर से लादी बेकाबू पिकअप ने 8 लोगों को रौंद दिया। इसमें नरेश पुत्र शिवरतन निवासी जारी, अरविंद पुत्र नथुआ निवासी जारी, रामरूप पुत्र प्यारेलाल निवासी जारी, छक्का पुत्र मातादीन निवासी जारी, सोमदत्त पुत्र रोली प्रताप निवासी कोहारी थाना पहाड़ी की मौत हुई है। वहीं जिला अस्पताल में भानु प्रताप की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर झांसी मिर्जापुर मार्ग में जाम लगा दिया। वहीं, घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

Post a Comment

0 Comments