बलिया। भटनी-वाराणसी रेलखण्ड पर किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम को रेल लाइन पार करते समय अचानक नौतनवां दुर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आने से रिटायर्ड एसडीओ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे बेल्थरारोड जीआरपी और इंदारा आरपीएफ के जवानों ने क्षत-विक्षत शव को रेलवे ट्रैक से हटाने के साथ ही शिनाख्त में जुट गये। उसकी पहचान ताड़ीबड़ागांव निवासी अंजनी सिंह के रुप में हुई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव (महुआ) निवासी रिटायर्ड एसडीओ (बीएसएनएल) अंजनी सिंह आये हुए थे। रेलवे लाइन पार करने के दौरान नौतनवां दुर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
0 Comments