लखनऊ। लखीमपुर खीरी में रविवार की सुबह बेकाबू बस की टक्कर से बाइक सवार दो महिला, एक बच्ची तथा युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गयी।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि धौरहरा क्षेत्र निवासी सरवन यादव (22) अपनी मां महाराजा (51), बेटी लकी (4) तथा रिश्तेदार प्रज्ञा देवी (30) के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। अभी ये लोग इंदिरा मनोरंजन वन के पास पहुंचे थे, तभी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक खाई में पलट गई और चारों की मौत हो गई।
0 Comments