बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास स्कूली बस से कुचलकर मासूम बच्ची की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बच्ची की लाश रखकर गड़वार-रतसर मार्ग जाम कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि गोविंदपुर निवासी छोटू की तीन वर्षीय बेटी अनुष्का घर से कुछ सामान खरीदने के लिये दुकान पर जा रही थी। इसी बीच, बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस ने मासूम बच्ची को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पहुंची पुलिस ने बस और चालक को कब्जे में लेकर छात्रों को दूसरे वाहन से उनके घर भेज दिया। बच्ची के परिवार को मुआवजा तथा बस्ती के पास ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर गड़वार-रतसर मार्ग को जाम कर दिया। इसके चलते आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, एसओ गड़वार श्रीधर पांडे व अपर तहसीलदार संजय सिंह भी मौके पर पहुंच गये। अपर तहसीलदार ने सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
0 Comments