To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

एनएच पर ट्रक-पिकअप की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ एनएच 56 पर स्थित बदलापुर क्षेत्र स्थित फत्तूपुर गांव के पास जैसवार ढाबे के सामने ट्रक और पिकअप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार सुबह की है। 

एक पिकअप टेम्पो ट्रैवलर को टोचन कर लखनऊ की तरफ जा रही थी। फत्तूपुर गांव स्थित जैसवार ढाबे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो ट्रैवलर की जेब से मिले डीएल से उसकी पहचान परवेज अख्तर ऊर्फ पप्पू (40) पुत्र आलमगीर (निवासी रेवसा थाना सकलडीहा चंदौली) के रूप में हुई। इसके बाद अन्य दो की पहचान रवि कुमार (30) निवासी केराकतपुर थाना लोहता वाराणसी तथा दूसरे की आबिद निवासी चकराजेपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर के रूप में हुई। 

Post a Comment

0 Comments