बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के प्यारेलाल चौराहा के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार किशोर घायल हो गया। किशोर को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधा अहिलासपुर निवासी अमरजीत अपने पुत्र धर्मेश (13) के साथ बाइक से लड़की की शादी के सिलसिले में लड़का देखने श्रीनाथ बाबा मंदिर पर जा रहे थे। प्यारेलाल चौराहा के पास गिट्टी बालू लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने इनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
0 Comments