बैरिया, बलिया। लग रहा है समाज पर कलिकाल का असर ताण्डव कर रहा है। सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन खबर सौ फीसदी सच हैं। पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गयी थी। अब प्रेमी उसके पति की हत्या करा देने का बार बार धमकी दे रहा है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ग्राम पंचायत अंतर्गत मुरली छपरा की है।
तीन महीना पहले एक महिला अपने पति को छोड़ कर पांच बच्चों के साथ प्रेमी के साथ चली गई थी। पति ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस तीन महीने बाद भी पत्नी और बच्चों को बरामद नहीं कर सकी। अलबत्ता अब पत्नी का प्रेमी उसके पति पर दबाव बना रहा है कि मुकदमा वापस ले लो, वरना जान से जाओगे।
गौरतलब है कि पति खोखन चौधरी ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजीपी तक शिकायती पत्र भेजकर अपनी पत्नी और बच्चों को बरामद करने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है। बताया है कि बिहार के भोजपुर जनपद अंतर्गत थाना कृष्णा नगर के गुड़ी सरैयां गांव निवासी चंदन साहु टोला सिवान राय में रहकर पेंटर का काम करता था, जो मेरे ससुराल सिताबदियारा के लोहा टोला आता-जाता था। उसी ने मेरी पत्नी को प्रेम जाल में फांस कर उसे और मेरे बच्चों को भगा ले गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments