बलिया। पड़ोसी जनपद गाजीपुर के शिक्षा क्षेत्र बाराचंवर के इंग्लिश मीडियम प्रावि करीमुद्दीनपुर नम्बर एक पर तैनात नवनियुक्त सहायक अध्यापक संदीप कुमार पांडेय का निधन हृदयाघात से हो गया। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी।
मूलरूप से बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी संदीप कुमार पांडेय की तैनाती करीब एक साल पहले ही बतौर सहायक अध्यापक गाजीपुर में मिली थी। व्यवहार कुशल संदीप बहुत ही प्रतिभावान थे। शनिवार की सुबह संदीप रोज की तरह तैनाती विद्यालय शिक्षा क्षेत्र बाराचंवर के इंग्लिश मीडियम प्रावि करीमुद्दीनपुर नम्बर एक पर पहुंचे। सबकुछ ठीक था। मध्यावकाश के बाद अचानक ही कुछ परेशानी महसूस हुई तो संदीप ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना देर किये संदीप को लेकर बलिया के एक निजी नर्सिंग होम पर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गई। यह बात जो भी सुना दंग रह गया। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था मिलनसार व्यक्तित्व के धनी संदीप चीरनिद्रा में सो गये। लेकिन सच को ज्यादा देर झुठलाया नहीं जा सका।
0 Comments