बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के अहिरौली ननौरा निवासी अनूप यादव पुत्र चंद्रमा यादव तीन दिन से घर से लापता है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है।
उधर, परिजन भी अनूप की तलाश में जुटे हुए हैं। तीन दिन से लगातर काफी तलाश करने के बाद भी पुत्र का कुछ अतापता नहीं चल पा रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। पिता ने उभांव थाने में इसकी तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि, ग्रामीणों की मानें तो मुकदमा दर्ज करने के बाद किशोर को खोजने के लिए पुलिस का प्रयास भी लगभग ना के बराबर ही हो रहा है।
0 Comments