बलिया। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़े गये अभियान की सफलता को शिक्षा क्षेत्र हनुमागंज के कम्पोजिट विद्यालय चंदुकी के शिक्षकों ने 'नई पहल' की है, जो मील का पत्थर साबित हो सकती है। शिक्षकों के हाथों मिली खुशी से जहां मेधावियों के चेहरे चमक उठे, वहीं अन्य बच्चों में उत्साह की नई उर्जा संचरित हुई।
शिक्षा क्षेत्र हनुमागंज के कम्पोजिट विद्यालय चंदुकी के शिक्षकों की पहल पर बच्चों ने अप्रयुक्त सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कलाकृतियों का निर्माण किया था। इसमें निर्णायक मंडल ने सभी कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन कलाकृतियों को विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किया।
चयनित मेधावियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील श्रीवास्तव एवं विराट कुंवर (HM-EMPS Chanduki) के साथ सभी शिक्षकों ने पुरस्कृत किया। वहीं, अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
0 Comments