बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह के आदेश के क्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों द्वारा गुरुवार को नगर शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। 22 स्कूलों के निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त मिली। वहीं, डीसी (बालिका शिक्षा) आनंद मिश्र की जांच में प्रावि चौक पर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा मित्र के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
0 Comments