To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में अग्निपथ व अग्निवीर योजना के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ तथा आगजनी में सात युवक गिरफ्तार

बलिया। अग्निपथ व अग्निवीर योजना के खिलाफ बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर तोड़फोड़ व वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेन की बोगी में आगजनी करने के साथ ही रेल परिचालन बाधित करते हुए हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने पेंच कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रमें रेसुबल बलिया तथा सीआईबी वाराणसी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 07 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। शेष प्रदर्शनकारियों की खोजबीन जारी है। 

गौरतलब हो कि 17 जून 2022 को अग्निपथ व अग्निवीर योजना के खिलाफ बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजगी की गई थी। इस मामले में रेसुबल पोस्ट बलिया पर धारा 145, 146, 147, 153, 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम अज्ञात करीब 350 से 400 छात्र व नवयुवक पंजीकृत किया गया था। इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक बलिया द्वारा की जा रही थी। 

रविवार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (IPF PS) तथा सीआईबी वाराणसी टीम द्वारा जांच क्रम में वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोजबीन सुराग रस्सी पतारसी के दौरान बलिया NCC तिराहे पर मुखबिर खास की सूचना पर 05 तथा करची परुआ गांव से RPF ने दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

1. पीयूष कुमार यादव पुत्र सूर्य प्रसाद यादव, निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर, थाना कोतवाली, जिला-बलिया, उम्र 20 वर्ष।  

2. आदित्य वर्मा पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर, थाना कोतवाली, जिला बलिया, उम्र 19 वर्ष।  

3. कृष्णा मिश्रा पुत्र कृत्यानंद मिश्रा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला बलिया, उम्र 18 वर्ष।

4. हरे राम वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी रघुनाथपुर थाना बांसडीह रोड, जिला बलिया, उम्र 28 वर्ष।

5. प्रथमेश यादव पुत्र शिव विचार यादव निवासी कटोरिया, थाना फेफना, जिला बलिया, उम्र 20 वर्ष।

6. शुभम गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी नारायणपुर सिंहपुर, थाना फेफना, जिला बलिया उम्र 19 वर्ष।

 07. सोनू कुमार पुत्र राज कुमार रामनिवासी कर्चिपरुआ, थाना फेफना, जिला बलिया, उम्र 19 वर्ष। 

Post a Comment

0 Comments