हल्दी, बलिया। एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुर चट्टी पर लग्जरी वाहन के चपेट में आने से रेपुरा निवासी रामजी सिंह (58) पुत्र स्व. जगन्नाथ सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी रामजी सिंह (58) हल्दी स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाते थे। सोमवार की अपरान्ह वह स्कूल से घर लौट रहे थे। अभी वे बहादुरपुर चट्टी पर पहुंचे थे, तभी पीछे से बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे शिक्षक असंतुलित होकर सामने से आ रही बलेनो कार से टकरा गए।गम्भीर रूप से घायल शिक्षक को बलेनो कार सवार सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने लोगों की मदद से अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
एके भारद्वाज
0 Comments