बलिया। प्रयागराज के होलागढ़ शिक्षा क्षेत्र में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा के पिता मन्नी लाल शर्मा (78) का निधन पैतृक आवास गाजीपुर के सादात में हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बलिया में भी शोक की लहर दौड़ गयी। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के मंत्री शशिकांत ओझा, बीके पाठक, श्रीप्रकाश मिश्र, शिवप्रकाश तिवारी, अजय पांडेय इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दें कि खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा की तैनाती बेलहरी ब्लाक में थी, जहां से उनका स्थानांतरण प्रयागराज के लिए हो गया था।
0 Comments