जानकारों की माने तो किसी भी विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी उस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की है। किसी अन्य विभाग को जरूरत के हिसाब से सम्बंधित कर्मचारी के जिम्मेदार अधिकारी को डिमांड लेटर भेजना होता है। लेकिन खंड विकास अधिकारी चिलकहर ने सभी नियम को ताक पर रखकर आधा दर्जन बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी अपने स्तर से ब्लाक मुख्यालय पर करोना कंट्रोल यूनिट/निगरानी समिति के लिए लगाई गयी है। इसकी जानकारी होते ही शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कुछ शिक्षक यह भी चर्चा करते सुने गये कि क्या उनकी ड्यूटी खंड विकास अधिकारी भी लगा सकते है?
इस सम्बंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी चिलकहर लोकेश मिश्रा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी चिलकहर द्वारा 6 शिक्षकों की ड्यूटी ब्लाक मुख्यालय पर करोना कंट्रोल यूनिट/निगरानी समिति के लिए लगाये जाने की जानकारी होने पर उनसे बात किया। बता दिया हूं कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में परिषदीय शिक्षकों की हर प्रकार की सम्बद्धता को बीएसए द्वारा समाप्त कर दी गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments