जौनपुर। घर छोड़कर अलग दुनिया बसाने निकले प्रेमी युगल की जिंदगी का दर्दनाक अंत सड़क हादसे में हो गया। घटना पंवारा थाना क्षेत्र कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया, फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मड़ियाहूं कोतवाली के नदियाव (मढ़ैया) गांव निवासी रवि पांडेय (24) का प्रेम प्रपंच पड़ोस की ही युवती निधि से था। दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े थे, पर दोनों के परिजन किसी कारण शादी के लिए राजी नहीं थे।शनिवार की रात बिना किसी को कुछ कहे रवि अपने घर से पड़ोस में ही स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा। युवती रवि की बाइक पर बैठी और दोनों गांव से निकल गए।
दोनों घर छोड़कर बाइक से जा रहे थे, तभी कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास किसी वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी पहचान आधार कार्ड और मोबाइल के माध्यम से पहचान की। जानकारी होते ही दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
0 Comments