बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा रोड में बुधवार की शाम एक युवक ने हाथ की नस काट ली। गंभीरावस्था में उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
कृषि मंडी पशुहारी मार्ग पर पीयूष मिश्रा (27) अपनी पत्नी श्वेता मिश्रा के साथ रहता था। चर्चा है कि बुधवार की शाम पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने खिड़की का शीशा तोड़कर अपने हाथ की नस काट लिया। पत्नी के शोर मचाने पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी। श्वेता का कहना है कि शराब के नशे में पति ने कमरा बंदकर उसे पीटा। फिर अपने हाथ की नस काट लिया। घर में अकेली होने के कारण आसपास के लोगों की मदद से पीयूष को अस्पताल पहुंचाया।
0 Comments