बलिया। सोशल मीडिया पर एक Video तेजी से वायरल हो रहा है। यह Video शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक का बताया जा रहा है। Video में साफ दिख रहा है कि एक युवक स्कूल के कमरे में बंद ताला को ईंट के टुकड़े से तोड़ रहा है। ताला टूटने के बाद फाटक खुलता है और एक बच्चा रोते हुए बाहर निकल रहा है।
कहा जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल में बच्चे पढ़ने आये थे। दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी हुई तो ताला बंद कर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ घर चले गये। इसी में एक बच्चा कमरे में ही बंद हो गया। राह चलते लोगों ने करीब 2.30 बजे के करीब बच्चे की रोने की आवाज सुनी। खिड़की से झांककर देखा तो एक बच्चा रो रहा था। फिर ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया।
वायरल Video का मामला संज्ञान में है। आज उसका धरातलीय परीक्षण करूंगा, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।
हिमांशु मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, बेरूआरबारी, बलिया
हिमांशु मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, बेरूआरबारी, बलिया
0 Comments