नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को 2003 में उनके खिलाफ दर्ज मानव तस्करी के मामले में जेल भेज दिया गया है। मेहंदी की ओर से दायर अपील को अदालत ने खारिज कर दिया। फिर, अदालत में मौजूद मेहंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ। दलेर मेहंगी को मानव तस्करी केस में 2 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोप है कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।
0 Comments