To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

BRC पर प्रदर्शनी : अपशिष्ट प्लास्टिक की कलाकृतियां, मॉडल और खिलौना बनाकर बच्चों ने जीता बड़ों का दिल, देखें तस्वीरें

बलिया। बीएसए मनिराम सिंह के निर्देश के क्रम में बीआरसी बेलहरी पर रविवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नशकर पांडेय के निर्देशन में अपशिष्ट प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए कलाकृति, मॉडल एवं खिलौना निर्माण की प्रदर्शनी लगाई गई। 

प्रदर्शनी का उद्घाटन मृत्युंजय तिवारी व खंड विकास अधिकारी दिनेश राम ने संयुक्त रूप से करते हुए अभिभावकों के अवलोकन किया।कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक प्रयोग न करने के संदर्भ में सभी ने शपथ लिया। 

इस अवसर पर हल्दी प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुंवर, भरसौता प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह के अलावा शिक्षिका उषा देवी, स्वास्तिका मिश्र, सारिका पांडेय व शिक्षक अशोक कुमार सिंह, संतोष सिंह, राजीव दुबे, जितेंद्र, अजित, सुमित, समसुदिन इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर पाठक ने किया।








Post a Comment

0 Comments