बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह ने सोहांव विकास खंड के सरवनपुर गांव में तैनात दो सफाई कर्मियों को कार्य में लापरवाही व विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों को चिलकहर ब्लाक से संबद्ध करते हुए मामले की जांच सहायक विकास अधिकारी को सौंपी है।
बुधवार को डीपीआरओ सोहांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरवनपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां चारों तरफ गंदगी एवं खडंजों पर घास लगी हुई मिलीं। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई का कार्य सफाईकर्मी रमेश कुमार भारती और सुरेंद्र राम द्वारा नहीं किया जाता है, जिसके कारण चहुंओर गंदगी का आलम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने दोनो सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments