बैरिया, बलिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव निवासी पंकज सिंह लखनऊ से रोडवेज बस से बलिया लौटते समय रास्ते में जहरखुरानी के शिकार हो गए। उन्हें बेहोश कर जहरखुरानों ने उनके गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन व टाली बेग में रखा कपड़े व अन्य समान पर हाथ साफ कर दिया। उन्हें अर्द्ध बेहोशी की हालत में बलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि पंकज सिंह अपने संगठन के कार्य बस अक्सर लखनऊ आते-जाते है। एक सप्ताह पूर्व वह लखनऊ गए थे। 10 जुलाई की शाम रोडवेज बस से लौटते समय फैजाबाद के निकट उनके चेहरे पर किसी केमिकल का छिड़काव कर जहरखुरानों ने उनका सारा सामान उड़ा दिया।
पंकज के छोटे भाई पीयूष सिंह ने बताया कि लखनऊ से चली रोडवेज बस 10 जुलाई की देर शाम फैजाबाद के एक लाइन होटल पर रुकी। वहां चाय-पानी पीने के बाद यात्री फिर बस में चढ़ने लगे। पंकज सिंह जब बस में चढ़ रहे थे, किसी ने उनके चेहरे पर कोई केमिकल छिड़काव कर दिया। इसके बाद अपने सीट तक पहुंचते-पहुंचते वे अर्द्ध बेहोशी की स्थिति में पहुंचते ही लूट के शिकार हो गए। अर्द्ध बेहोशी की हालत में 11 जुलाई को रोडवेज बस डिपो पर भटकते रहे। अपने पिता के समय से घर नहीं पहुंचने पर उनका 14 वर्षीय पुत्र रोहित राज ढूंढते हुए रोडवेज बस डिपो पहुंचा, जहां अपने पिता को अर्द्ध बोहोशी की हालत में देख फोन कर अपने परिजनों को बुलाया।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments