बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी एक युवक की मौत सर्पदंश से हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कौड़िया गांव निवासी अजय (20) को मंगलवार की शाम को घर में ही सर्प ने डस लिया। अजय की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये, जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने अजय को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन अजय को लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई।
0 Comments