बलिया। रसड़ा के पकवाइनार स्थित इन्द्रासन मेमोरियल जनसहयोग कॉलेज में बलिया के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने युवा तुर्क चंद्रशेखर को याद करते हुए बताया कि इनके नाम पर डाक टिकट की शुरुआत मौजूदा सरकार द्वारा किया गया था।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी को याद करते हुए एक ऐसे राजनीतिक शख्सियत का चेहरा सामने आता हैं, जो बिना राजनीतिक नफा-नुकसान की परवाह किए, देशहित में दूरगामी परिणामों को ध्यान में रख अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने कहा कि चंद्रशेखर जी पूरे देश के लिए गौरव थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे देश को नए आयाम तक पहुँचाया। उनकी दूरदर्शी नीति एवं सोच ही उन्हें महान बनाती है। रणविजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मनू यादव, शेष नाथ, श्रवण यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments