बलिया। उभांव थाना क्षेत्र में तुर्तीपार रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह युवक का कटा शव मिलने से हड़कम्प मच गया। युवक की शिनाख्त उभांव थाना क्षेत्र के खंदवा गांव निवासी सुगमल यादव (28) पुत्र अंगद यादव के रूप में हुई। उसकी ससुराल सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा गांव में थी। इधर, कुछ दिनों से पत्नी संग विवाद की वजह से वह परेशान था। बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खंदवा गांव निवासी सुगमल यादव ट्रक चलाता था। उसकी शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण यादव की पुत्री गूंजा देवी से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद की वजह से उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात वह बाइक लेकर घर से निकला और उभांव रेलवे पुल के पास बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
0 Comments